नशे के खिलाफ बदलते अपराधी पैटर्न पर तेज पुलिस प्रहार
ऑपरेशन निश्चय के तहत महिला आरोपी गिरफ्तार
अजय नेताम > तिल्दा नेवरा = रायपुर पुलिस (ग्रामीण) द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय”* के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अपराधियों की बदलती कार्यप्रणाली पर त्वरित एवं सटीक कार्रवाई करते हुए थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र से एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा आरोपी महिला के कब्जे से 73 किलोग्राम गांजा, 790 नग प्रतिबंधित टेबलेट (नाइट्रोसन) एवं 03 नग बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं।
प्रकरण में आरोपी के कब्जे से नगद राशि 1,87,000/-रूपये, 06 नग मोबाइल फोन एवं 01 नग टैब भी जप्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत 41,75,000/- रूपये है।
महिला आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 41/26, धारा 20(बी), 22(सी) एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
बदलता अपराध, उसी रफ्तार से बदलती पुलिस रणनीति
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज (ग्रामीण) अमरेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के दिशा-निर्देश में संचालित ऑपरेशन निश्चय के निरंतर दबाव के चलते मादक पदार्थ तस्कर अब अपने पारंपरिक तरीकों को छोड़कर नए पैटर्न अपना रहे हैं।
रायपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की इस बदलती कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए इंटेलिजेंस-ड्रिवन कार्रवाई, एंड-टू-एंड विवेचना एवं माइक्रो-लेवल सर्विलांस को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 28.01.2026 को थाना तिल्दा नेवरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रमांक-22, सासाहोली स्थित अटल निवास में एक महिला अपने घर से मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री कर रही है।
सूचना की तस्दीक उपरांत नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेंद्र चतुर्वेदी के निर्देशन एवं थाना तिल्दा नेवरा प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर मुखबिर द्वारा बताए गए मकान में दबिश दी गई। मौके पर महिला को चिन्हांकित कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम मधु मिश्रा बताते हुए स्वयं को मकान की स्वामी होना स्वीकार किया।
मकान की तलाशी के दौरान कमरे एवं आलमारियों में बनवाये गए एक विशेष प्रकार के गुप्त चैम्बर में गांजा, प्रतिबंधित टेबलेट, नगद राशि, चाकू, मोबाइल फोन एवं टैब बरामद किए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला आरोपी द्वारा मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित टेबलेट अपने कब्जे में रखना तथा उनकी बिक्री करना स्वीकार किया गया।
लगातार विकसित होती पुलिस कार्यवाही
ऑपरेशन निश्चय के तहत बढ़ते दबाव के चलते अपराधियों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी, खरीदी एवं बिक्री के लिए नए-नए पैटर्न अपनाए जा रहे हैं, किंतु पुलिस द्वारा उनकी रणनीतियों को भेदते हुए लगातार प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।
गिरफ्तार महिला आरोपी - मधु मिश्रा पति परस मिश्रा उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 22 शमशान घाट के पास अटल निवास सासाहोली थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.