थलसेना अग्निवीर भर्ती 2025-26: शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था
कवर्धा, 12 जनवरी 2026। भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक स्थान बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में आयोजित है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में कबीरधाम जिले के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 14, 20 एवं 21 जनवरी 2026 तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए धमतरी नगर के सोनकर भवन, रामबाग, विध्यंवासिनी वार्ड (व्यवस्थापक श्री अश्वनी पाटकर, व्याख्याता शिक्षक, 8103350625), रैनबसेरा, जिला अस्पताल के पास (व्यवस्थापक श्री राजकुमार सिन्हा, व्याख्याता शिक्षक, 9827974636), सामुदायिक भवन, मराठा मंगल भवन के पास, मराठा पारा (व्यवस्थापक श्री गिरीश गजपाल, व्याख्याता शिक्षक, 7898388835) एवं राखेचा भवन, साल्हेवार पारा रोड, धमतरी (व्यवस्थापक श्री चेतन साहू, व्याख्याता शिक्षक, 7398734489) में किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दैनिक सामग्रियों, सूखा नाश्ता, पानी बाॅटल, बिछाने व ओढ़ने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों के साथ जावें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07741-299344 से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.