सड़क सुरक्षा माह 2026: विद्यालय बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सुरक्षा उपकरणों की हुई विस्तृत जांच
कवर्धा, 12 जनवरी 2025। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए पीजी कॉलेज मैदान में परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग एवं नगर सेना विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल बसों की जांच तथा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू सहित राजेश देवांगन एवं सुमित सोनी की टीम ने बसों में लगे अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकासी द्वार, स्पीड लिमिट डिवाइस, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, कैमरा, रिफ्लेक्टिव टेप तथा फर्स्ट-एड बॉक्स सहित सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच की। शिविर में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 120 बस चालक अपने-अपने वाहनों सहित उपस्थित हुए।
यातायात प्रभारी श्री अजयकांत तिवारी एवं टीम ने चालक एवं परिचालकों को यातायात नियमों के पालन तथा सुरक्षित वाहन संचालन संबंधी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. धीरेंद्र शर्मा, नेत्र सहायक अधिकारी के नेतृत्व में सभी चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से चालकों का फिट होना आवश्यक है। नगर सेना अधिकारी श्री श्रीवास्तव एवं टीम ने आगजनी अथवा दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन निकासी, बस में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र के उपयोग तथा दुर्घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के संबंध में प्रशिक्षण दिया। शिविर के माध्यम से चालकों को सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आपातकालीन प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.