विशेष गहन पुनरीक्षण 2026: पर्यवेक्षक श्री अभिनव गुप्ता ने एसआईआर कार्योें का किया निरीक्षण
पर्यवेक्षक ने शिविर में पुनरीक्षण प्रक्रिया के प्रगति की ली जानकारी
कवर्धा, 27 जनवरी 2026। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक, आयकर विभाग, नई दिल्ली श्री अभिनव गुप्ता को निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के लिए मतदाता सूची पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में पर्यवेक्षक श्री गुप्ता ने आज कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत छिरहा में आयोजित दावा-आपत्ति शिविर का अवलोकन किया। शिविर में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विकास जैन द्वारा प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर नियमानुसार सुनवाई की जा रही थी। पर्यवेक्षक ने शिविर में उपस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) तथा स्थानीय मतदाताओं से चर्चा कर पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
इसके पश्चात श्री अभिनव गुप्ता ने तहसील कार्यालय, कवर्धा का भी निरीक्षण किया। यहां तहसीलदार श्री परमेश्वर लाल मंडावी एवं तहसीलदार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री प्रीति लारोकर द्वारा नो मैपिंग एवं तार्किक विसंगतियों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों का पर्यवेक्षक ने सूक्ष्म परीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, समयबद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर श्री मनोज केसरिया, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर श्री जयशंकर उरांव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र पैकरा तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.