Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, January 16, 2026

सड़क सुरक्षा माह 2026: सुरक्षित सड़क, जिम्मेदार नागरिक और अनुशासित यातायात ही दुर्घटनाओं में कमी का आधार

 , जिला कबीरधाम


सड़क सुरक्षा माह 2026: सुरक्षित सड़क, जिम्मेदार नागरिक और अनुशासित यातायात ही दुर्घटनाओं में कमी का आधार



राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस कबीरधाम द्वारा जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 15.01.2026 को दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा में व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा यातायात नियमों के पालन को जीवनशैली का हिस्सा बनाना रहा।


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल, श्री अमित पटेल एवं डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में तथा यातायात प्रभारी श्री अजयकांत तिवारी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, स्कूल वाहन चालकों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा एवं जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात संकेतकों का सही अर्थ, सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, तेज गति से वाहन चलाने के खतरों तथा राहवीर योजना की उपयोगिता के बारे में समझाया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों की तत्काल सहायता करने और मानव जीवन बचाने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।


यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आती है, बल्कि स्वयं, परिवार और समाज की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। नियमों का पालन करने वाला चालक सड़क पर अनुशासन बनाए रखता है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहती है और अनावश्यक विवाद व जान-माल की हानि से बचा जा सकता है।


इस अवसर पर विशेष रूप से नाबालिग विद्यार्थियों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, कम उम्र में वाहन चलाने से होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं एवं कानूनी परिणामों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को समझाया गया कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही सुरक्षित यातायात व्यवस्था संभव है।


यातायात पुलिस कबीरधाम द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरे जनवरी माह में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं मार्गों पर प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके।


कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्री अजयकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, आरक्षक राजेश महोबिया, आरक्षक कृष्णा साहू, महिला आरक्षक तृप्ति सेन, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad