कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में संत समागम व चादर तिलक समारोह की तैयारियाँ तेज़
कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में 23 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले माघ मेला/संत समागम समारोह की तैयारियाँ सार्वजनिक रूप से तेज़ हो गई हैं। प्रशासन और पंथ पंथियों के वरिष्ठ नेतृत्व ने मिलकर कार्यक्रम व्यवस्थाओं पर बैठकें कर ली हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
इस वर्ष के माघ मेला का एक विशेष और प्रमुख कार्यक्रम 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से “नवोदित वंशाचार्य पंथ हुज़ूर उदितमुनिनाम साहेब का चादर तिलक समारोह” आयोजित किया जाएगा। इस ख़ास आयोजन को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विशिष्ट कार्यक्रम माना गया है, जहाँ देश के कई प्रांतों और कुछ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के श्रद्धालु भी भाग लेंगे।
प्रशासन और पंथ का संयुक्त प्रयास
उप मुख्यमंत्री तथा पंथ के वरिष्ठ नेतृत्व ने अधिकारियों के साथ बैठकों में निर्णय लिया है कि इस आयोजन के लिए सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पार्किंग और आपातकालीन सेवाओं के समुचित प्रबंध किए जाएँ। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरी तरह तैयार रखा जाए।
सुरक्षा व सुविधाएँ
• पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जाएगी।
• यातायात के लिए स्पष्ट प्रबंधन योजना होगी।
• स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल स्टॉल और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी।
• श्रद्धालुओं की सुविधा तथा संतों के स्वागत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
पूरे मेला का आयोजन
यह समारोह 23 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें चादर तिलक समारोह के अलावा भजन-कीर्तन, सत्संग, प्रवचन और भक्त सम्मेलनों का भी कार्यक्रम रखा गया है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.