बीग ब्रेकिंग दंतेवाड़ा
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
संवाददाता. असीम पाल
दंतेवाड़ा
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा
दिनांक 09.01.2026
पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन’ बदलाव की नई शुरूआत
पूना मारगेम पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान से प्रभावित होकर 36 ईनामी सहित 63 माओवादी कैडर समाज की मुख्यधारा में शामिल।
आत्मसमर्पित माओवादी दरभा डिवीजन, दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर, माड, उड़ीसा राज्य में थे सक्रिय।
आत्मसमर्पित माओवादियों में 18 महिला तथा 45 पुरूष माओवादी शामिल।
आत्मसमर्पित माओवादियों में 08 लाख के 07 ईनामी , 05 लाख के 07, 02 लाख के 08, 01 लाख के 11 एवं 50 हजार के 03 ईनामी माओवादी कैडर सहित कुल 01 करोड़, 19 लाख, 50 हजार रूपये के ईनामी शामिल।
भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन, दन्तेवाड़ा पुलिस, सीआरपीएफ तथा स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में शांति स्थापना, पुनर्वास सुनिश्चित करने और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि ‘‘पूना मारगेम’’ पुनर्वास से पुनर्जीवन बस्तर में स्थायी शांति, गरिमा और समग्र प्रगति की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभर रहा है।
माओवादियों को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 111, 195 एवं 230वी वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा
जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 भा.पु.से. पुलिस उप महानिरीक्षक परि0 सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन रा.पु.से. के मार्गदर्शन में नक्सल मुक्त बस्तर के संकल्प को परिणीत करने के उद्देश्य से लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नक्सल पुनर्वास नीति’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा ‘‘पूना मारगेम’’ पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान संचालित किया जा रहा है। जिससे माओवादी संगठन हिंसा का मार्ग छोड़कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपना रहे हैं और समाज के मुख्यधारा में शामिल हो रहे है।
इसी तारतम्य में जिला दन्तेवाड़ा में आज दिनांक 09.01.2026 को समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 01 करोड़, 19 लाख, 50 हजार के 36 ईनामी सहित 64 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की ईच्छा जाहिर की जिसका स्वागत करते हुए इन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक परि0 सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय भा.पु.से.कमांडेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ गोपाल यादव,, कमांडेंट 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ अनिल कुमार सिंह, कमाण्डेट 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ अनिल कुमार प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन रा.पु.से. एवं उप कमांडेंट सीआरपीएफ डीआईजी आफिस विमल कुमार (आसूचना) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.