77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर KCFके CMDने देशवासियों को दी शुभकामनाए, 26 जनवरी का दिन सभी के लिए गौरव व प्रेरणा का दिन ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन के सीएमडी डां.बद्री प्र.गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
श्री गुप्ता ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ, जिसने हमें लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया। संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात कर हम एक सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने,समाज में समरसता बनाए रखने तथा विकास की मुख्यधारा से हर वर्ग को जोड़ने की प्रेरणा देता है। देश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों एवं सामाजिक संगठनों के समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
सीएमडी डां.गुप्ता ने देश के विकास कार्यों में सहभागिता निभाने वाले समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि आगामी वर्ष में भी सभी के सहयोग से देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
अंत में उन्होंने देशवासियों के सुख, समृद्धि, शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.