दिनांक : 26 जनवरी 2026
जिला : विदिशा
77वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड विदिशा में भव्य एवं गरिमामय समारोह
प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
विभागीय झांकियां, मलखंभ प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह रहे मुख्य आकर्षण
राष्ट्रीय पर्व 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन परिसर विदिशा में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का भव्य, अनुशासित एवं गरिमामय आयोजन किया गया।
समारोह में प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री पटेल द्वारा विदिशा विधायक माननीय श्री मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, जिला कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई तथा भव्य परेड की सलामी ग्रहण की गई।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत नियमानुसार हर्ष फायरिंग संपन्न कराई गई।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भारतीय तिरंगे के रंगों से सुसज्जित गुब्बारों को संदेश के साथ आकाश में छोड़ा गया, जो उपस्थित जनसमूह के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इसके पश्चात विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनके माध्यम से शासन की जन - कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक जागरूकता एवं सकारात्मक संदेशों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में मलखंभ की अनुशासित एवं रोमांचक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित पुलिस बैंड प्लाटून का सुमधुर एवं अनुशासित प्रदर्शन समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा। देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों पर परेड मार्च अत्यंत प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ।
इसके उपरांत विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा वाद्य यंत्र, संगीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित नागरिकों ने खूब सराहा।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अंगदाता एवं लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान कर उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हुआ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.