Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, January 18, 2026

वार्ड 7 चुचुरुंगपुर में अवैध शराब बिक्री से महिलाएं परेशान, सिमगा थाना पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

 वार्ड 7 चुचुरुंगपुर में अवैध शराब बिक्री से महिलाएं परेशान, सिमगा थाना पहुंचकर सौंपा ज्ञापन




नगर पालिका सिमगा के वार्ड क्रमांक 7 चुचुरुंगपुर में अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाओं ने एकजुट होकर सिमगा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने क्षेत्र में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और असुरक्षित माहौल को लेकर गहरी चिंता जताई है।




ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 चुचुरुंगपुर में खुलेआम अवैध रूप से मदिरा की बिक्री की जा रही है। इस अवैध कारोबार के चलते मोहल्ले के पुरुष वर्ग, जिनमें नवयुवक से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं, शराब का अत्यधिक सेवन कर रहे हैं। नशे की हालत में आए दिन गाली-गलौच, हुड़दंग और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे पूरे मोहल्ले का वातावरण खराब हो चुका है।

महिलाओं ने बताया कि शराबियों के कारण चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नशे में धुत लोग राह चलते महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे महिलाओं और बालिकाओं को उस मार्ग से गुजरने में भय का सामना करना पड़ता है। कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि आपसी झगड़े और मारपीट की नौबत आ जाती है, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो रही है।

महिलाओं का कहना है कि अवैध शराब बिक्री के कारण घरों का माहौल भी बिगड़ रहा है। शराब के नशे में पुरुष घर पहुंचकर महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे घरेलू कलह बढ़ रही है। बच्चों पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। वार्डवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अब हालात असहनीय हो गए हैं।

ज्ञापन में महिलाओं ने थाना प्रभारी से मांग की कि वार्ड क्रमांक 7 चुचुरुंगपुर में अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों एवं नशे के सौदागरों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की गई, ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में सविता ब्रह्मभट्ट, कल्याणी यादव, हेमलता ब्रह्मभट्ट, सिलोचनी यदु, संतोषी ब्रह्मभट्ट, अमरीका, सावित्री ब्रह्मभट्ट, लक्ष्मीन, हीरा भट्ट, मीना ब्रह्मभट्ट, अजित ब्रह्मभट्ट, लोकेश्वरी, द्रुपति, घनश्याम, छोटेलाल यादव, गब्बर ब्रह्मभट्ट, गोवर्धन ब्रह्मभट्ट, राहुल शर्मा सहित वार्ड क्रमांक 7 के अनेक निवासी उपस्थित रहे।

महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई और अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगी, तो वे अगला ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपेंगी और आंदोलन का रास्ता अपनाने को भी मजबूर होंगी।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और उससे उत्पन्न सामाजिक समस्याओं को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad