जिला – कबीरधाम (छ.ग.)
सड़क सुरक्षा माह के तहत ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित, 83 नागरिकों के बने लर्निंग लाइसेंस
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कबीरधाम पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन चालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वीर सावरकर भवन में परिवहन विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।
यह आयोजन पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह एवं श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा किया गया। शिविर में आम नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न सेवाएं एक ही स्थान पर सरल एवं सुगम रूप से उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान कुल 83 नागरिकों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।
शिविर में उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित वाहन चालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग तथा सड़क सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियां भी दी गईं, जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम में जनसहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
एसडीओपी यातायात श्री कृष्णा चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं त्वरित, पारदर्शी एवं सुविधाजनक रूप से उपलब्ध कराना है। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सुरक्षित वाहन चालन के लिए प्रेरित करना भी इस अभियान का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। नियमों का पालन करने से स्वयं के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।
यातायात प्रभारी श्री अजय कांत तिवारी ने बताया कि शिविर में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। उन्होंने आमजन से अपील की कि वाहन चलाते समय वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से रखें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कबीरधाम पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.