96 लाख रूपए की लागत के समनापुर से मोटियारी सड़क निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से ग्राम मोटियारी में विकास कार्यों को मिली गति
कवर्धा, 29 जनवरी 2026। ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए 96 लाख रुपये की लागत से विकासखंड कवर्धा अंतर्गत ग्राम समनापुर से मोटियारी तक सड़क निर्माण किया जाएगा। आज ग्राम मोटियारी में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के सतत प्रयासों से ग्राम पंचायत मोटियारी में बीते दो वर्षों के भीतर विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है, जिससे गांव में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में हर गांव का विकास हो रहा है। सड़क, पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिसका लाभ सीधे आम जनता को मिल रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गणपत बघेल, श्री बिरसिंग पटेल, श्री रोहित नाथ योगी, श्री दिलीप साहू, श्री नागेश्वर जसवाल, श्री भुनेश्वर धुर्वे, ग्राम सरपंच श्री छबील पटेल, श्री मदन पटेल, श्री जगराम पटेल, श्री आत्मा दास सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
श्री वीर सिंह पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, और इसी सोच के अनुरूप क्षेत्र के उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा द्वारा निरंतर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री साय सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.