श्रवण-यंत्र से लौटी श्री माखन की संवाद की दुनिया
शासन की योजना से मिली सुनने की मशीन ने दी जीवन की खुशियां
कवर्धा 29 जनवरी 2026। कवर्धा के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले श्री माखन निर्मलकर के लिए साल 2025 का अंत एक नई उम्मीद लेकर आया। लंबे समय से कम सुनाई देने के कारण उनका जीवन जैसे थम सा गया था, लेकिन शासन की एक पहल ने सब कुछ बदल दिया। 31 दिसंबर 2025 को समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा श्री माखन निर्मलकर को श्रवण-यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण-यंत्र मिलने से उनकी सुनने की क्षमता में काफी सुधार हुआ है। अब वे साफ़-साफ़ बातें सुन पा रहे हैं और लोगों से आसानी से संवाद कर रहे हैं।
श्री निर्मलकर बताते है कि वे लंबे समय से सुनने में परेशानी का सामना कर रहे थे। इस कारण उन्हें लोगों से बात करने, रोजमर्रा के काम करने और सामाजिक जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब श्रवण-यंत्र मिलने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है। अब अपने दैनिक कार्य स्वयं कर पा रहे हैं और समाज से फिर से जुड़ गए हैं। पहले जहां वे खुद को अलग-थलग महसूस करते थे, वहीं अब वे सामान्य जीवन जी पा रहे हैं।
श्री माखन निर्मलकर ने शासन और समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूती मिली है। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को श्रवण-यंत्र जैसे सहायक उपकरण उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। इससे दिव्यांगजनों को सम्मान के साथ आत्मनिर्भर जीवन जीने में मदद मिल रही है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.