जलते शव, बिखरा मलबा और दूर तक धुआं ही धुआं… अजित पवार का विमान जहां क्रैश हुआ वहां की देखें वीडियो और तस्वीरें।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का निधन हो गया है। वे 66 साल के थे। बुधवार सुबह 8.45 बारामती में उनका प्लेन क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कि बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। प्लेन में अजित पवार के साथ मौजूद उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ समेत 5 लोगों की जान गई है। मौके से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान में आग लगी है। तेज धुआं उठ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजित पवार का विमान कहीं खेत में क्रैश हुआ है। पूरा विमान जलकर राख हो चुका है। वीडियो में क्रैश साइट्स की तस्वीर में विमान के चीथरे उड़ गए हैं। शव जल रहे हैं। जैसे ही विमान क्रैश हुआ, आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए। हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ है, क्योंकि लैंडिंग स्ट्रिप पास ही मौजूद है। सामने आया है कि अजित पवार के साथ विमान में कुल तीन लोग सवार थे। इसके अलावा दो पायलट थे। वे मुंबई से बारामती जा रहे थे। यह एक निजी कंपनी का विमान था। बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने हैं और इन्हीं चुनावों के सिलसिले में अजित पवार की बारामती में बैठकें तय थीं। इन बैठकों से पहले ही यह हादसा हो गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.