राजनांदगांव
थाना डोंगरगांव की अवैध शराब पर रेड कार्यवाही लगातार जारी
थाना क्षेत्रांतर्गत कोचियों की शामत
अवैध शराब परिवाहन करते
आरोपियो के कब्जे से कुल 34 नग देशी प्लेन शराब, कीमती 2720 रूपये एवं होण्डा एक्टीवा स्कुटी क्रमांक सीजी 08 बीडी 3394 किमती 50,000/- रूपये बरामद
विवरण - अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवाहन पर कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।
श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगांव क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम मे दिनांक 12.01.26 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति होण्डा एक्टीवा स्कुटी क्रमांक सीजी 08 बीडी 3394 में डोंगरगांव से ग्राम कोहका की ओर से आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम कोहका के पास घेराबंदी कर एक आरोपी को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 34 पौव देशी मदिरा 6.120 बल्क लीटर किमती 2720/- रूपये जप्त की गई। आरोपी का नाम पूछने पर स्वयं का नाम आशीष शेण्डे पिता सिद्वार्थ शेण्डे उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं. 11 बोधीटोला डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव बताया बरामद मदिरा को मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत जप्त किया गया।
थाना डोंगरगांव द्वारा ये कार्यवाही लगातार जारी रखेगी। इस कार्यवाही में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, थाना प्रभारी डोंगरगांव, प्रधान आरक्षक 856 बृजमोहन यादव, आरक्षक जीतेश साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.