भीषण हादसा: सिलेंडर से लदी गाड़ी में लगी आग, पटाखों की तरह हवा में फटने लगे सिलेंडर इलाके में मची दहशत*
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
सरायपाली : आज दोपहर लगभग 02:00 बजे एक बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया, जब रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक पिकअप वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि वाहन में लदे सिलेंडर एक-एक कर पटाखों की तरह फटने लगे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कैसे हुआ हादसा और बचाव कार्य?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर से भरी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 53 छूईपाली के पास से गुजर रही थी , तभी पिकअप में रखे सिलिंडर के पास से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को आबादी से दूर सड़क किनारे खड़ा किया और खुद कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों तरफ से यातायात रोक दिया और तुरंत आस पास के लोगों कों जागरूक कर दुर्घटना वाली स्थान से दूर किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।शुक्र इस बात की है कि इससे किसी को जान माल की हानि नहीं हुई है।
पुलिस प्रशासन ने तुरंत मामले कों संज्ञान में लेकर दोनों साइडों से आ रहे हैं वाहनों को अवरुद्ध किया। मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.