सड़क सुरक्षा के लिए चलाएं जन जागरूकता अभियान-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा
ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश
कलेक्टर श्री वर्मा ने सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक
कवर्धा, 13 जनवरी 2025/ जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने तथा यातायात व्यवस्था को सुरक्षित व सुगम करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात सुगमता और सड़क मरम्मत एवं सुधार कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि इन स्थानों पर अत्यावश्यक सुधार कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि हाल ही में चिन्हांकित नए ब्लैक स्पॉट पर अविलंब सुधारात्मक कार्यवाही की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को सड़कों पर आवश्यक मरम्मत कार्य, मुख्य मार्गों के शोल्डर का समतलीकरण, और स्पष्ट संकेतकों की स्थापना को प्राथमिकता देने के लिए कहा। साथ ही ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों पर ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, स्पष्ट साइनेज, रेडियम पट्टियाँ, तथा सड़क किनारे पेड़ों और झाड़ियों की छटाई कर दृश्य बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने राजकीय मार्गों से राष्ट्रीय राजमार्ग में जुड़ने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने, ब्रेकर पर मार्किंग करने तथा साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होने जिले के अंतर्गत चिन्हांकित दुर्घटना-जनित घाटी मार्ग पर विशेष प्राथमिकता से क्रैश बैरियर, साइनेज, कैट्स आई सहित अन्य सुरक्षा उपकरण स्थापित कर समुचित सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों एवं विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल एवं कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट तथा सीटबेल्ट का उपयोग न करने, ओवर स्पीड तथा ड्रंक एंड ड्राइव जैसे खतरनाक व्यवहारों के दुष्परिणामों का संदेश जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से व्यापक रूप से प्रसारित किया जाए। उन्होंने एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड आदि के सदस्यों को शामिल कर रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली जैसी गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, सभी अनुविभागीय अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सभी जनपद सीईओ, सभी सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.