प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से सुरक्षित मातृत्व की ओर मजबूत कदम
श्रीमती संजू तिवारी को मिली आर्थिक सहायता से बेहतर पोषण
कवर्धा, 13 जनवरी 2026। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वे अच्छा पोषण ले सकें और माँ एवं बच्चे दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। इस योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के जन्म पर गर्भवती महिला को कुल 5 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है। इसके अलावा, यदि दूसरा बच्चा बालिका हो, तो महिला को 6,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी जाती है। इससे बालिका जन्म को बढ़ावा मिलता है।
कबीरधाम जिले के वार्ड क्रमांक 07 की निवासी श्रीमती संजू तिवारी प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की लाभार्थी हैं। उनकी दो बेटियाँ एक 5 वर्ष और दूसरी 2 वर्ष की है। श्रीमती संजू तिवारी ने बताया कि उन्हें इस योजना की जानकारी आंगनबाड़ी सहायिका से मिली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन किया। पहले प्रसव के समय उन्हें तीन किस्तों में 5 हजार रुपये मिले। बाद में दूसरी बेटी के जन्म पर उन्हें 6 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्राप्त हुई।
श्रीमती संजू तिवारी ने बताया कि इस राशि का उपयोग उन्होंने दूध, फल, पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर किया। गर्भावस्था के दौरान बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने में यह सहायता उनके लिए बहुत लाभकारी रही। श्रीमती संजू तिवारी ने कहा कि यह योजना गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहारा और आत्मविश्वास देती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना को माताओं के लिए संवेदनशील, उपयोगी और प्रभावी योजना बताते हुए सुरक्षित मातृत्व की दिशा में इसे एक सराहनीय पहल बताया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.