थानों में वर्षों से लावारिश पड़े लादावा वाहन हुये नीलाम
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस दुर्ग द्वारा वर्षों से थानों में लावारिश एवं लादावा पड़े वाहनों के निराकरण/नीलामी हेतु नियमानुसार सूक्ष्मता से प्रक्रिया का पालन किया गया। इस हेतु प्रारंभ में लावारिश एवं लादावा पड़े वाहनों की इंवेन्ट्री बनवाकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग से वाहनों की जानकारी प्राप्त की गई। वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर , इंजन नम्बर , चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन मालिकोंको संबंधित थानों से नोटिस जारी किया गया। वाहनों के वाहन मालिक द्वारा मूल दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर उन्हें वाहन सौंपा गया एवं शेष वाहनों को 28 पुलिस एक्ट में जप्त कर 28 पुलिस एक्ट का इश्तगासा अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय में पेश कर ईश्तहार जारी कराया जाकर दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये। दावा आपत्ति में प्राप्त वैध दावा वाले वाहनों को वाहन मालिकों को सुपुर्द किया गया। शेष वाहनों को लावारिश घोषित कर वाहनों के आफसेट मूल्य तय किये जाने हेतु नियमानुसार समिति का गठन किया जाकर समिति द्वारा तय किये गये आफसेट मूल्य के उपरांत एमएसटीसी वेबसाईट में वाहनों को नीलामी हेतु रजिस्टर्ड किया गया। जिले के प्रत्येक थानों में पड़े लावारिश एवं लादावा वाहनों को थाना जामुल स्थित यार्ड में पहुंचाया गया। सम्पूर्ण प्रक्रिया उपरांत कुल 1820 दुपहिया , चार पहिया वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर नीलामी से प्राप्त राशि 76,88,648 रूपये शासकीय कोष में जमा किया गया है। नीलाम किये गये 1820 वाहनों में से अब तक 581 वाहने सुपुर्दनामा पर दिया जा चुका है। कुछ वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शेष है , आफसेट मूल्य तय होने के उपरांत नीलामी हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.