ब्रेकिंग दंतेवाड़ा
संवाददाता. असीम पाल
ब्यूरो दंतेवाड़ा
पूरे छत्तीसगढ़ में चांवल घोटाला कर अपनी जेब भर रही है सरकार: तुलिका कर्मा.
चांवल घोटाले से गरीबों के भी खाने के लाले पड़े,तीन माह से नहीं मिल रहा राशन.
सरकार को नहीं है गरीबों की चिंता इस कारण उनके मेहनत की कमाई को सड़ने के लिए छोड़ दी.
दंतेवाड़ा। जिले व प्रदेश में हो रहे चांवल घोटाले को लेकर जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जिले व प्रदेश में धान-चांवल घोटाले हो रहे हैं उससे ऐसा लगता है आने वाले समय में चांवल खाने के भी लाले पड़ सकते हैं। कभी हमारा छत्तीसगढ़ धान के कटोरे के नाम से जाना जाता था पर वर्तमान में स्थिति यह धान का कटोरा पूरी तरह से खाली हो गया है। तुलिका ने कहा कि सरकार के काम करने की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है। सरकार का प्रशासन पर कोई लगाम नहीं है। पूरे प्रदेश में लगातार चांवल घोटाले सामने आ रहे हैं। शासन-प्रशासन अपनी जेब भरने अब गरीबों के चांवल तक को नहीं छोड़ थे हैं। दंतेवाड़ा जिले में तो स्थिति अत्यंत भयावह है। सड़े हुए चांवल को साफ कर ग्रामीणों में बांट दिया जा रहा है। हर महीने ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा है। पीडीएस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। तुलिका ने बताया कि नान व खाद्य विभाग मिलकर गरीबों के राशन में सेंध मारी कर रहे हैं। अधिकारी अपनी गलती छुपाने खराब चांवल को सफाई कर गरीबों को परोस रहे हैं। दंतेवाड़ा में पीडीएस व्यवस्था गड़बड़ाने के कारण सुकमा बीजापुर में चांवल नहीं पहुंच रहा है। तूलिका ने विष्णु सरकार को घेरते हुए का की मुख्यमंत्री से सवाल करने पर वह भाग खड़े होते है और उनके अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार करते हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल है। नेता से लेकर अधिकारी तक पूरी तरह बेलगाम हो गए है। किसान कड़ी मेहनत कर धान सरकार को देते हैं और सरकार लापरवाही करते उनकी मेहनत को सड़ने के लिए छोड़ देती है। जिला पंचायत सदस्य ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। अगर पूरे छत्तीसगढ़ में चांवल की कालाबाजारी नहीं रुकी तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.