राजनांदगांव
राज्य स्तरीय मां शाकम्भरी जयंती महोत्सव संपन्न
एल बी नगर :- राज्य स्तरीय मां शाकम्भरी जयंती महोत्सव आज 22 जनवरी दिन गुरुवार को संपन्न हुआ जिसमे समाज के तरफ से राउत नाच और गाना बाजे _गाजे के साथ ही महिलाओं द्वारा कलश लेकर प्रभात फेरी के साथ ,
शोभायात्रा निकाली गई,उसके बाद मां शाकंभरी देवी की हवन कार्यक्रम और पूजा आरती हुवा। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
और साथ ही अतिथियों का आगमन हूवा और स्वागत के साथ संबोधन किया गया
इस कार्यक्रम का
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे
मा. दलेश्वर साहू जी (विधायक डोंगरगांव वि.स.)
अध्यक्षता
मा. श्री सुनील पटेल जी (प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. को.म समाज)
विशिष्ट अतिथि
मा. प्रशात कोढ़ापे(सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव)
मा. नवाज खान जी (पूर्व अध्यक्ष जिला सह. बैंक. राजनांदगांव)
मा. श्री नैनसिंह पटेल जी (अध्यक्ष जिला कोसरिया मरार समाज)
मा. भावेश सिंह जी (पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़)
मा. श्री हीरा सोनी जी (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लाल. ब.नगर)
और साथ ही समाज के पदाधिकारीगण और हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु के उपस्थिति में यहां कार्यक्रम संपन्न हुआ।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.