रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मोहभट्टा में निकली कलश यात्रा, हुआ रंगमंच भूमि पूजन
बलौदाबाजार जिला अंतर्गत सिमगा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मोहभट्टा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरे गांव में भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला। इस शुभ अवसर पर महामाया चौक से भव्य कलश यात्रा एवं रैली का आयोजन किया गया,
जिसमें गांव की माताओं-बहनों, बुजुर्गों, युवाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह राममय हो गया।
कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए संपन्न हुई, जहां ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का यह दृश्य पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने एकजुट होकर सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं के संरक्षण का संकल्प लिया।
इसी अवसर पर गांव में प्रस्तावित रंगमंच निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। भूमि पूजन में समस्त ग्रामवासियों, ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच एवं पुरोहित द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीणों ने बताया कि रंगमंच निर्माण से गांव को एक स्थायी सांस्कृतिक मंच प्राप्त होगा, जहां भविष्य में धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। इससे गांव के युवाओं एवं कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के युवा सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा (विक्की), उपसरपंच सहित समस्त पंचगण, पुरोहित रोहित तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी, श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग प्रदान किया।
वहीं इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ओंकार साहू, लक्ष्मण कुमार वर्मा एवं क्षेत्र की दीप्ती गोविंद वर्मा (स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, जिला पंचायत बलौदाबाजार) ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा एवं रंगमंच भूमि पूजन की सफलता पर ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं आपसी शुभकामनाओं के साथ हुआ।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.