ब्रेकिंग दंतेवाड़ा
संवाददाता. असीम पाल ब्यूरो
चीफ दंतेवाड़ा
दन्तेवाड़ा में शौर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां दिन
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् शहीद हुये जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का आठवां दिन |
इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव राय(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन(रा.पु.से.), अधीक्षक(कलेक्ट्रेट) विजय यादव, के गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर उप पुलिस अधीक्षक नसरूल्ला सिद्दकी, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुंभकार, रक्षित निरीक्ष सुशील नौटियाल, सिटी कोतवाली निरीक्षक धनंजय सिन्हा, और बड़ी संख्या में खिलाडी/क्रिकेट प्रेमी व आम नागरिक मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के आठवें दिन का प्रथम मैच भांसी (ए) एवं अरनपुर (ए) अरबे के मध्य खेला गया जिसमें भांसी (ए) की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए टीम के द्वारा 107 रनों का लक्ष्य दिया गया, अरनपुर (ए) अरबे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में केवल 47 रन ही बना पाई। भांसी (ए) की टीम इस मैच को 69 रनों से जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच सनत रहे जिन्होंने 29 रन बनाये व 03 विकेट लिए।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच पुलिस लाइन एवं बचेली (बी) डायमंड के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस लाइन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए बचेली (बी) डायमंड की टीम ने 70 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको पीछा करते हुए पुलिस लाइन की टीम 6 ओवर में ही 72 रन बना लिए। पुलिस लाइन की टीम 09 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच बिट्टू रहे जिन्होंने टीम की जीत में 03 विकेट लिए।
इसके पश्चात आज दिन का अंतिम मैच भांसी (ए) एवं पुलिस लाइन के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस लाइन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए भांसी (ए) की पूरी टीम ऑल आउट होकर 57 रनों का लक्ष्य दिया। पुलिस लाइन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.2 ओवर में ही 62 रन बनाकर 06 विकेट से मैच को जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच टेमन सोम रहे, जिन्होने टीम के जीत के लिए 03 विकेट लिए, और टीम ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
कल दिनांक 23-01-2026 को होने वाले प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच समय प्रातः 10:00 बजे से दंतेवाड़ा(ए) एवं किरंदुल (ए) के मध्य खेला जाएगा।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच समय 12:00 बजे से फ़रसपाल(बी) एवं कुआकोंडा(ए) के मध्य खेला जाएगा।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच समय 03:00 बजे से फ़रसपाल(ए) एवं जिला प्रशासन के मध्य खेला जाएगा।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.