सड़क सुरक्षा माह 2026 : कबीरधाम पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
रक्तदान शिविर में कुल 15 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, हेलमेट और प्रसस्ति पत्र देकर किया सम्मनित
सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस द्वारा निरंतर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में आज वीर सावरकर भवन, कवर्धा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों सहित आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रक्तदान शिविर में कुल 15 रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, यातायात पुलिस का स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल यातायात नियमों के पालन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से समाज के प्रति सकारात्मक सोच, मानवीय संवेदनशीलता एवं सामाजिक सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे कार्यक्रम मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और पुलिस बल सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर है।
एसडीओपी यातायात श्री कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिलेभर में यातायात जागरूकता रैली, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रति जागरूकता अभियान, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विशेष चेकिंग अभियान, विद्यालय एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
यातायात प्रभारी श्री अजयकांत तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन, संयमित गति, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग कर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने युवाओं से सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन चलाने की अपील की।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.