एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया सीसीटीएनएस ऑपरेटरों के कार्यों की समीक्षा
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - पुलिस नियंत्रण पक्ष भिलाई के सभागृह में आज दुर्ग जिला के समस्त थाना में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटरों के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दुर्ग जिले के समस्त थाना के सीसीटीएनएस ऑपरेटर उपस्थित हुये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पेश चालान एवं सीसीटीएनएस में आईआईएफ फार्म डाटा इंट्री , तथा नॉन एफआईआर गुमइंसान , मर्ग , एमएलसी , फैना , शिकायत , प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समयबद्व डाटा इंट्री , मेडलीपीआर पोर्टल के अंतर्गत MLR और PMR रिपोर्ट डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करना , ई- एफएसएल से ऑनलाईन भेजना एवं परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करना , ई-अभियोजन में स्वीकृति उपरांत ई-चार्जशीट न्यायालय पेश करना, ई-समंस तामिल, IIF-6 डाटा इंट्री, ITSSO पोर्टल से महिलाओ से संबंधीत अपराध की मानिटरिंग एवं समय-सीमा में चालान पेश करना, सिटिजन पोर्टल में एफआईआर समय सीमा में पब्लिश करना, सिटिजन सर्विसेस से प्राप्त चरित्र सत्यापनो का त्वरीत सत्यापन, सभी पुलिस प्रक्रियाओं को ऑनलाइन और समयबद्व एवं डिजिटल करने समस्त थाना के सीसीटीएनएस ऑपरेटर को निर्देशित किया गया एवं सीसीटीएनएस कार्यालय से आरक्षक काशी बरेठ द्वारा पृथक से प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देकर समस्याओं का निराकरण किया गया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर भी उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.