ग्राम पंचायत सरोरा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में जुटीं सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू
CNI News तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा = तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम पंचायत सरोरा में विकास कार्यों को गति देने के लिए सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू एवं समस्त पंच गणो द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत सरोरा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास का माहौल बना हुआ है।
ग्राम पंचायत के आश्रित गांव बुंदेली डी में सीसी रोड निर्माण, बोर खनन जैसे आवश्यक बुनियादी कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं नयापारा सरोरा ग्राम में भी सीसी रोड निर्माण, बोर खनन, आंगनबाड़ी केंद्र , अखाड़ा मैदान , टेल्का बांध , जैसे जनहितकारी कार्यों के लिए सरपंच द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से समन्वय कर प्रयास किए जा रहे हैं। इन कार्यों से गांव की आधार भूत सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है।
किसानों की समस्याओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सरपंच उमेश्वरी साहू ने खेतों में सिंचाई के स्थायी साधनों की मांग को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखा। किसानों की मांग और आवश्यकता को देखते हुए शासन द्वारा तालाब खनन की स्वीकृति प्रदान की गई, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इस योजना से न केवल सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि किसानों की कृषि उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।तालाब खनन बोर खनन आंगन बाड़ी केंद्र का भूमि पूजन ग्राम पंचायत सरोरा में सरपंच एवं पंच गणों की उपस्थिति में विधिवत रूप से संपन्न हुई इस अवसर पर मुख्य रूप से उपसरपंच बसंत सिंह विनोद ,पंचगंण में ओमप्रकाश वर्मा ,तिलक निषाद , प्रमिला विष्णु साहू , उमा सिंन्हा,नारायण वर्मा, चंद्र कुमार साहू ,अंकित साहू ,जितेंद्र वर्मा,इंदु शेखर शर्मा ,भुवनेश्वरी वर्मा , मनोज यादव 'स्मिता चतुर्वेदी , रति राज गोड़ , एवं गांव के गणमान्य नागरिक और ग्रामवासियों की उपस्थिती थी ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.