जया एकादशी-
एकादशी व्रत के करने से धर्म न वासुदेव की कृपा प्राप्त होती है।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
Jaya Ekadashi-हिंदू धर्म में जया एकादशी का विशेष महात्म माना गया है।
मान्यता है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति पिशाच योनि में जाने से बच जाता है। भगवान विष्णु जी को यह व्रत अत्यंत ही प्रिय है।
29 जनवरी, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखा जाएगा।
माघ मास के शुक्लपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका नाम ‘जया’ है । यह तिथि सब पापों को हरने वाली उत्तम तिथि है । पवित्र होने के साथ ही पापों का नाश करनेवाली तथा मनुष्यों को भाग और मोक्ष प्रदान करनेवाली है । इतना ही नहीं , वह ब्रह्महत्या जैसे पाप तथा पिशाचत्व का भी विनाश करनेवाली है । इसका व्रत करने पर मनुष्यों को कभी प्रेतयोनि में नहीं जाना पड़ता । इसलिए प्रयत्नपूर्वक ‘जया’ नाम की एकादशी का व्रत करना चाहिए ।
। दैवयोग से उन्हें माघ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी की तिथि प्राप्त हो गयी । ‘जया’ नाम से विख्यात वह तिथि सब तिथियों में उत्तम है ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.