कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली कांग्रेस को पहचान : इंद्र साव
कांग्रेस पार्टी के लिए भाटापारा विधानसभा हमेशा से मजबूत रही है और हम सबकी पहचान कांग्रेस से ही है। यह बात विधायक इंद्र साव ने स्थानीय कांग्रेस भवन में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा के कार्यभार ग्रहण समारोह में कही।
विधायक इंद्र साव ने दिवाकर मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी संगठन ने एक जमीनी कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जो संगठन के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है। सत्ता में हो या न हो, भाटापारा के कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति समर्पण हमेशा उदाहरण रहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा का ही परिणाम है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाटापारा से कांग्रेस का एकमात्र विधायक चुना गया है। नए ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेंगे।
स्वागत समारोह को ईश्वर सिंह ठाकुर, सतीश अग्रवाल, रोशन हबलानी, आलोक मिश्रा, राजकुमार शर्मा, गौरी भृगु, त्रिलोक सलूजा, नानू सोनी, नरेश चौबे, धनंजय तिवारी, चंद्रशेखर चक्रधारी, वैभव केशरवानी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने दिवाकर मिश्रा को ऊर्जावान, मिलनसार और संगठन के लिए समर्पित नेता बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विधायक इंद्र साव एवं समस्त कांग्रेसजनों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनका परिवार है और वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश साहू ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.