संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल, बसना में श्रीमती राज वाधवा जी ने किया ध्वजारोहण
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।
भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संस्कार द राइजिंग स्कूल, परसकोल, बसना में गरिमामय एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती राज वाधवा द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, पूरा परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे, जिनमें विद्यालय संचालकगण श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी, श्रीमती किरण अग्रवाल जी, श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री मुकेश अग्रवाल जी, श्रीमती मेघा अग्रवाल जी, श्री विकास वाधवा जी, श्री भावेश अग्रवाल जी एवं श्रीमती अलिशा अग्रवाल जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने खूब सराहा। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के मूल्यों, देश की एकता-अखंडता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफल एवं अनुशासित रूप देने में विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय तिवारी जी की भूमिका सराहनीय रही। उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संविधान की गरिमा, कर्तव्यबोध और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में प्रेरक संदेश दिया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में देशभक्ति, उत्साह और उल्लास का वातावरण बना रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.