जिला पंचायत में हर्षाेल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस*
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने तिरंगा ध्वज फहराकर सभी को दी शुभकामनाएं
कवर्धा, 27 जनवरी 2026। जिला पंचायत कबीरधाम में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया और इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने तिरंगा ध्वज फहराकर सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी।
जिला पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विनय कुमार पोयाम, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री वीरेंद्र साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री मनीराम साहू श्री विजय पटेल, श्री लोकचंद साहू सहित जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कहा कि पूरे विश्व में भारत का लोकतंत्र आदर्श के रूप में विद्यमान है जहां सभी धर्म जाति संप्रदाय के लोग एक साथ मिलकर राष्ट्र की प्रगति पर अग्रसर है तथा संविधान ने सबके अधिकारों को संरक्षित कर प्रगति का समान अवसर दिया है। सन 2047 तक अपने भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीणों को इससे जोड़ने का आह्वान भी किया गया। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार पोयाम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अपने कार्यों को पूरे समर्पण से करें तथा समाज के अंतिम छोर तक शासन की योजनाओं को पहंुचाने से ही हम विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर होंगे और यही गणतंत्र की नींव है।
जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हम सबके अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराता है। ग्रामीण भारत के उत्थान की कुंजी शासन के योजनाओं से समग्र विकास में निहित है। श्री भट्ट ने आगे कहा की संविधान निर्माता ने विश्व के सभी देश के संविधानों का अध्ययन कर भारत देश के लिए महान संविधान का निर्माण किया और यही कारण है कि हमारा देश दिनों दिन प्रगति कर रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेंद्र साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा संविधान के निर्माण से जुड़े बहुत सी जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत स्टाफ श्रीमती लता श्रीवास ने देशभक्ति गीत सुनाया तथा अन्य कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी, लेखाधिकारी श्री भानु प्रताप नेताम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.