राजनांदगांव
नाबलिक बालिका के यौन शोषण से जन्मे बच्चे को अवैध रूप से गलत जानकारी देकर अपना बच्चा बता कर जन्मप्रमाण पत्र बनवाने वाले दंपत्ति को किया गया गिरफ्तार
अवैध रूप से किया गया था दत्तक ग्रहण
बच्चे को किया गया बरामद
बच्चे को विधिक संरक्षक हेतु बाल विकास समिति को सौंपा गया
आरोपी दंपत्ति को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
विवरण - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थीया पीड़िता की मां ने चौकी चिचोला, में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी नाबालिक बच्ची को गांव का ही एक लड़का बहला-फुसला कर शारीरिक संबंध बनाया है जिससे वह गर्भवती हो थी लोकलाज के भय से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी अपनी लड़की को अपने रिश्तेदार के घर छोड़ दी थी जहां बच्चे की डिलीवरी पश्चात पीड़िता के चाचा चाची ने बच्चे को किसी अन्य जरूरतमंद को दे दिया था पूर्व में पीड़िता के साथ यौन शोषण करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है इस संबंध में अग्रिम विवेचना में पाया गया कि बच्चे को पीड़िता के परिजन अपने पास रखना नहीं चाहते थे जिसे जन्म के तत्काल बाद एक जरूरतमंद दंपत्ति को दे दिया गया जिन्होंने उसे इलाज हेतु कुमुद मोहबे मेमोरियल अस्पताल राजनांदगांव में स्वयं का बच्चा बता कर भर्ती कराया अस्पताल के स्टाफ जिन्हें इस संबंध में जानकारी थी उनके द्वारा नगर निगम में जन्मे बच्चे को कुमुद मेमोरियल अस्पताल जन्म बता कर नगरनिगम में जानकारी भेज कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाया पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा,अति पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक,एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में कुमुद मेमोरियल हॉस्पिटल से आवश्यक साक्ष्य संकलन किया गया प्रकरण में धारा 62(1),337,338,339 bns,21 पॉक्सो एक्ट, 80 किशोर न्याय अधिनियम जोड़ी गई आरोपी दंपत्ति से पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया उनके कब्जे से जन्म प्रमाण पत्र, नोटरी शपथ पत्र, जप्त किया गया बच्चे को बरामद किया गया आरोपी दंपत्ति को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया बच्चे के विधिक संरक्षक हेतु निर्णय लेने बाल विकास समित राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया
मामले में अन्य आरोपियो पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी
कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास ,प्रधान आरक्षक रोहित पड़ौती ,आरक्षक वेद प्रकाश रत्नाकर,नितिन यादव , की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.