मनरेगा पर हमला गरीबों पर सीधा प्रहार — विधायक कविता प्राण लहरें
मनरेगा बचाओ संग्राम: बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की पंचायत जनसंपर्क पदयात्राएँ तेज
बिलाईगढ़।
केंद्र की भाजपा सरकार की मनरेगा विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार पंचायत जनसंपर्क पदयात्राएँ निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लकेश्वर देवांगन के नेतृत्व में पंचायत जनसंपर्क पदयात्रा आयोजित की गई, जिसमें बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें विशेष रूप से शामिल हुईं।
पदयात्रा ग्राम बांसऊरकुली से प्रारंभ होकर पंडरीपानी होते हुए सुतीऊरकुली पहुँची, जहाँ जनसभा के साथ इसका समापन हुआ। पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ, मजदूर, किसान, मनरेगा हितग्राही एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। जगह-जगह ग्रामीणों ने पदयात्रा का स्वागत कर अपनी समस्याएँ कांग्रेस नेताओं के समक्ष रखीं।
मनरेगा गांव-गरीबों की रीढ़ — विधायक कविता प्राण लहरें
सुतीऊरकुली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने कहा कि—
“मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गांव-गरीबों की रोज़ी-रोटी, महिलाओं के आत्मसम्मान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सबसे मजबूत आधारशिला है।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा—
“मनरेगा का नाम बदलने का प्रयास भाजपा की सोची-समझी राजनीतिक चाल है। वोट बैंक की राजनीति के लिए भगवान श्रीराम के नाम का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से मनरेगा को छीनना सीधे तौर पर गरीबों, मजदूरों और महिलाओं के परिवारों पर प्रहार है।”
विधायक लहरें ने स्पष्ट शब्दों में कहा—
“कांग्रेस पार्टी इस अन्याय को कभी स्वीकार नहीं करेगी। जब तक गरीब मजदूरों को उनका हक़ नहीं मिलेगा और मनरेगा योजना को यथावत नहीं रखा जाएगा, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस सड़क से सदन तक गरीबों की आवाज़ बुलंद करती रहेगी।”
ग्रामीणों से सीधा संवाद, समस्याओं का संकलन
पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मनरेगा से जुड़ी विभिन्न समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान में देरी, काम के दिनों में कटौती एवं जॉब कार्ड संबंधी परेशानियों को प्रमुखता से उठाया। कांग्रेस नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा।
जनता के हक़ की लड़ाई जारी
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मनरेगा और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी और गरीब, मजदूर तथा महिलाओं की आवाज़ को कभी दबने नहीं देगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.