जी राम जी योजना को गांव गांव तक पहुंचा रहे मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना VB-G RAM G (विकसित भारत – रोजगार व आजीविका मिशन, ग्रामीण) को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव जी महासमुंद सांसद श्रीमती रुप कुमारी चौधरी जी, बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल जी,एवं जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू जी के मार्गदर्शन में
*बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव द्वारा* गांव-गांव जाकर योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है।
इसी क्रम में आज ग्राम बंसुला में मजदूर साथियों से सीधा संवाद कर VB-G RAM G योजना के बारे में विस्तार से समझाया गया।
इस दौरान बताया गया कि अब रोजगार के दिन 100 नहीं बल्कि 125 दिन किए गए हैं
और काम अपने ही गांव में उपलब्ध होगा। मजदूरों को यह भी जानकारी दी गई कि योजना के अंतर्गत सड़क, नाली, तालाब, जल संरक्षण, स्कूल एवं सार्वजनिक परिसरों जैसे कार्य किए जाएंगे, जिससे मजदूरी के साथ-साथ गांव का स्थायी और दीर्घकालीन विकास सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव ने कहा कि VB-G RAM G केवल मजदूरी देने की योजना नहीं है,बल्कि गांव को आत्मनिर्भर, मजबूत और विकसित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
योजना तभी सफल होगी जब गांव का हर व्यक्ति इसे समझे और इससे जुड़े। मुख्य रूप से पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा जी,अ ज जा मोर्चा के अध्यक्ष श्री दुला सिदार जी, बी एल ए 2 मुकेश साव जी, उमेश बंजारा जी सहित भाजपा के कार्यकता उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.