मददेड़ में बनी नाली केनाल भ्रष्टाचारीयों के भेंट चढ़ी
बिना छड़ घटिया मटेरियल से केनाल पर नाली बना दिया
केनाल जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है
मददेड़:- बीजापुर जिले के ग्राम मददेड़ मे किसानो के फसल की सिंचाई के लिए तालाब से पानी सरकार द्वारा पानी छोडा जाता है उसी पानी जाने के नाली केनाल
के नाम से जाना जाता है उसी के नाल को पक्का बनाने के लिए सरकार द्वारा किसी ठेकेदार को टेंडर दिया गया है इन ठेकेदार महोदय से अन्य किसी पेटी कांटेक्टर ने केनाल के निर्माण करने के ठेका लिया है पता साथी करने पता चला है करोड़ों के आसपास का टेंडर है
जिसका केनाल का निर्माण कार्य चल रहा है उनका नाम नितीश कुमार सिंह बताया जा रहा है उनके मुंशी कैलाश ठाकुर है उनका कहना है कि जिस तरह से हमें काम करने को बोला है उसी तरह हम कार्य कर रहे है। आज दिनांक 17/1/2026 को जब हम निर्माण कार्य स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया तो केनाल जगह जगह से क्षतिग्रस्त पाया गया उनके केनाल के निर्माण में बिना राड छड़ के बनाया जा रहा हैऔर सीमेंट भी घटिया किस्म का लगाया गया है जिसकी वजह से थोड़ा पानी छोडने से जगह जगह से टूट गया है। जब केनाल अभी बनाते समय टूट जा रहा है तो भविष्य किस तरह का होगा सिर्फ फार मल्टी पूरा करने के निर्माण किया जा रहा है। सरकार जब किसानों के लिए केनाल बनाने के लिए इतना पैसा खर्च कर रही है तो निर्माण कार्य भी इमानदारी कर करना चाहिए ठेकेदार साहब अपने खुद के पैसे निर्माण कार्य तो नहीं कर रहे है जनता के टैक्स का पैसा ही सरकार जनता के हित में खर्च कर रही है फिर इतना घटिया निर्माण कार्य क्यों और किस लिए किया जा रहा है लोगो का कहना है कोई इंजीनियर साहब भी आये थे तो उनका कहना निर्माण कार्य को दुवारा से ठीक हो जायेगा। ठेकेदार के लिए बढिया निर्माण कार्य करने से क्या परेशानी है उनको समझना चाहिए सरकार पैसा देकर ही आपसे निर्माण कार्य करा रही है।
एक तरफ जनता के टैक्स के पैसे का दुर्पयोग कर लूटमार कर रहे हो अधिकारी लोग भी अपना अपना देख ले रहे है यह भृष्टाचार नहीं है तो फिर क्या है।
सरकार किसी पार्टी की हो हमे जनता की सेवा करने का अवसर मिला है कार्य भी इमानदारी से होना चाहिए कोई लूट का पैसा नहीं है। एक तो गलत निर्माण कार्य कर रहे हो और जनता के पूछने पर गाली गलौज करके डरा रहे हो कोई क्या कर लेगा जहाँ बताना है बता लेना। हम केनाल बना तो रहे हैआपका पैसे से नहीं बन रहा है इस तरह के बोलने से जनता में काफी भारी रोष व्याप्त है कभी भी जनता के गुस्से का शिकार बन सकते है ठेकेदार को अपने सुपरवाइजर अथवा मुंशी को समझाकर सही तरीके से कार्य किया जाना चाहिए। इस तरह से केनाल के टूटने से किसानों की फसल बर्बाद हो सकती हैउसका मुआवजा कौन देगा।
CNI NEWS दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ से जगदीश शर्मा की रिपोर्ट।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.