शिक्षा में माता-पिता की भूमिका सबसे अहम: प्रकाश सिन्हा
सामुदायिक सहभागिता से सशक्त होगी शिक्षा: सभापति प्रकाश सिन्हा
सामुदायिक सहभागिता शिक्षक पालक सह माता उनमुखीकरण कार्यक्रम बड़े टेमरी में संपन्न
बसना - विकासखंड बसना के बड़े टेमरी में सामुदायिक सहभागिता शिक्षक पालक सह माता उनमुखीकरण कार्यक्रम बड़े टेमरी में आयोजित हुआ।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बसना, कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रकाश सिन्हा जनपद सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग ज.प. बसना, अति विशिष्ट अतिथि सभापति मधु प्रेम खूंटे, दीपा अरुण साहू, मिलाप निराला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, बद्री विशाल जोल्हे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, अनिल सिंह साव विकासखंड स्रोत समन्वयक बसना, विशेष अतिथि प्राचार्य यज्ञ राम सिदार , पंचानंद ठाकुर प्राचार्य, हरे कृष्ण प्रधान, मनोज नायक, डमरूधर चौधरी, गिरिजा साहू, जितेन्द्र बुडेक, रोहित पटेल समन्वयक, संतलाल पटेल समन्वयक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा ने बताया कि माता बच्चों की पहली गुरु होती है बच्चा जब स्कूल से घर लौटता है तो पारिवारिक रिश्तों में उनकी माँ ही होती है जो बच्चे से उनके दिन भर की गतिविधि जानना चाहती है और प्रत्येक गतिविधि पर गंभीर होकर बच्चे को बताती है कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत है। उपरोक्त विचार आज दिनांक 28/ 1/ 2026 को शासकीय हाई स्कूल बड़े टेमरी में विकासखंड स्तरीय सामुदायिक सहभागिता योजना अंतर्गत शिक्षक पालक सम्मेलन सह माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में वक्तव्य किये। सिन्हा ने अपने उद्बोधन में बताया कि वह जो कुछ भी है उसमें उनकी माता का उनके गुरु जनों का संपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में माता उन्मुखीकरण के साथ-साथ पूर्व सैनिक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था जिसमें बसना क्षेत्र के लगभग 10 पूर्व सैनिक ने ड्रेस कोट व बैच के साथ अपनी उपस्थिति दिया और पूरे कार्यक्रम में आकर्षण के केंद्र रहे।
कार्यक्रम में मिलाप निराला, मधु खूँटे ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम का और शिक्षा विभाग बसना की भूरी भूरी प्रशंसा किए.
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम रही।समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग द्वारा आगंतुक अतिथियों का शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देखकर स्वागत किया गया साथ ही पूर्व सैनिकों को भी शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया बसना विकासखंड में उल्लेखनीय करने वाले प्राचार्य,समन्वयक एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा विभाग के बद्री विशाल जोल्हे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना,अनिल सिंह साव विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बसना, प्राचार्यगण एवं संकुल समन्वयक ने महती योगदान दिया।उत्कृष्ट आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा ने बधाई दिए।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.