विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर हुआ मंथन
बिलाईगढ़। विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, जनसमस्याओं को प्राथमिकता से उठाने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
माननीय विधायक कविता प्राण लहरे के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी, फूलमाला एवं पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। महिला कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत किया। विधायक महोदया ने स्वयं कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया, वहीं कार्यकर्ताओं ने भी फूलमाला एवं तिलक लगाकर उनका सम्मान किया।
बैठक के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर फूलमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया।
इस अवसर पर विधायक कविता प्राण लहरे ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की वास्तविक शक्ति जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठनात्मक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने तथा जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक में मनरेगा बचाओ अभियान एवं एस.आई.आर. से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक प्रत्येक माह 10 से 15 तारीख के बीच नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। आगामी कार्यक्रमों, बूथ स्तर की गतिविधियों, जनसंपर्क अभियानों एवं संगठनात्मक अनुशासन पर भी विशेष जोर दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से नेतृत्व को अवगत कराया, जिस पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। अंत में समस्त कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक, डिगेश यादव, विधायक प्रतिनिधि रामनारायण भट्ट, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल ईंदू भूषण पड़वार, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस रामकुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि शेखर भट्ट, बाबूलाल राकेश, नारायण राकेश, परदेसी राम खूंटे, तेरस देवांगन, लकेश्वर देवांगन, अरुण ग्रेवाल, अरविंद मनहर, दशरथ खुंटे, इतवारी कुर्रे, भूपेंद्र यादव, ओम सारथी, भुवनेश्वर आदित्य, गौरी शंकर देवांगन, जीवन देवांगन, शकुंत देवांगन, भानमति देवांगन, गीता देवांगन, सुमन देवी मानिकपुरी, समा साहू सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.