रोजगार सहायक के खिलाप ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा आवेदन, जांच कर कार्रवाई की मांग की*
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरसिंगपाली की रोजगार सहायक पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की राशि गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बसना को लिखित आवेदन सौंपकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई है।
रोजगार सहायक के खिलाप ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा आवेदन, जांच कर कार्रवाई की मांग की।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत बीरसिंगपाली की रोजगार सहायक मीनाक्षी पटेल द्वारा पिछले लगभग 5 वर्षों से आवास हितग्राहियों की राशि अपने घर के सदस्यों एवं करीबी लोगों के खातों में ट्रांसफर कराई जा रही है। आरोप है कि हितग्राहियों को मिलने वाली आवास की रकम दूसरे व्यक्तियों के खातों में भेजकर गबन किया गया।
आवेदन में जिन लाभार्थियों के नामों का उल्लेख किया गया है उनमें साहनी पिता बोहराम, रामबाई पिता समारू, सावित्री पति जलसिंह, पंडित पिता शंकर एवं कुंवारी बाई पति रामसिंह शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी के नाम पर मिली राशि को रोजगार सहायक द्वारा अपने परिवार एवं परिचितों के खातों में ट्रांसफर कराया गया।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब इस विषय में सवाल किया जाता है तो रोजगार सहायक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और धमकी दी जाती है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि रोजगार सहायक का पति श्यामलाल गौतम पटेल, थाना सरायपाली में 112 वाहन चालक है और प्रभाव का उपयोग कर दबाव बनाया जाता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई एवं हितग्राहियों को उनकी राशि दिलाने की मांग की है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.