सरोपी तालाब में भव्य श्री राम कथा का आयोजन, विधायक इन्द्र साव ने कहा—राम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है
सरोपी तालाब स्थित चिंताहरण श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में भगवती महिला मंडल द्वारा भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया। कथा के व्यासपीठ पर पंडित दौवा प्रसाद दुबे जी ने श्रीराम चरित मानस के महत्वपूर्ण प्रसंगों पर भावपूर्ण एवं सारगर्भित व्याख्या प्रस्तुत की। आज की कथा में भगवान श्रीराम के वन गमन, केंवट प्रसंग एवं भरत चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
कथा के दौरान क्षेत्र के विधायक श्री इन्द्र साव विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने राम कथा का श्रद्धापूर्वक रसपान किया। इस अवसर पर व्यासपीठ से आचार्य श्री द्वारा विधायक इन्द्र साव, शैली भाटिया, दशरथ चंद्राकर, सुनीता यादव, अजीत भट्ट एवं गोलू पाटकर को रामनामी चादर ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया गया।
राम कथा के पावन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री इन्द्र साव ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन मानव समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि राम कथा केवल एक धार्मिक कथा नहीं है, बल्कि यह हमें जीवन जीने की कला, कर्तव्य, त्याग और मर्यादा का संदेश देती है।
विधायक श्री साव ने वन गमन प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमें सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और धर्म के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए। केंवट प्रसंग को सामाजिक समरसता और सेवा भावना का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रेम और निष्काम सेवा ही सच्ची भक्ति है। वहीं भरत चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भरत जी का त्याग, भ्रातृ प्रेम और राम के प्रति निष्ठा आज के समाज के लिए आदर्श है, जो पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।
उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन जनकल्याण, सत्य और न्याय पर आधारित था, जिससे आज के जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक श्री इन्द्र साव ने भगवती महिला मंडल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कार, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया,दशरथ चंद्राकर, कुबेर यदु, अजीत भट्ट,गोलू पाटकर, सुनीता यादव, मनीष गुप्ता,माया सलूजा, आशीष तंबोली,सोनू भोंसले, कौशल रजक, परीक्षित चतुर्वेदी,रीता पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ श्री राम कथा का आनंद लिया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.