सरायपाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती चतुरी नंद जी ने गणतंत्रयात्रा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड का दौरा किया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।सरायपाली विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक श्रीमती चतुरी नंद जी ने गणतंत्रयात्रा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड का दौरा किया। उनके विद्यालय परिसर में पहुंचते ही शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति और संविधान के मूल्यों पर आधारित वातावरण देखने को मिला।
गणतंत्रयात्रा के दौरान विधायक श्रीमती चतुरी नंद जी ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश के विकास की सबसे मजबूत नींव है, इसलिए सरकारी विद्यालयों को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनकी विधायक जी ने सराहना की। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन अपनाने और अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षकों से विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति, संसाधनों और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास से जुड़े मुद्दों को विधायक के समक्ष रखा। श्रीमती चतुरी नंद जी ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय धृतलहरे सहायक शिक्षक शंभू सिंह परमेश्वर, मंडल अध्यक्ष पद्लोचन पटेल, विधायक प्रतिनिधि रामेश पटेल कोषाध्यक्ष कन्हैया पटेल पुरन बरिहा विजय भोई, विद्या सिदार कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। गणतंत्रयात्रा के माध्यम से लोगों में संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.