Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 20, 2020

घरघोड़ा बी.ई.ओ.कार्यालय में बड़ी लापरवाही आई सामने, कार्यालय के दो कर्मचारी रोज जांजगीर से आना-जाना कर कार्यालय में कर रहे काम, बी.ई.ओ. पर कोरबा जिले की यात्रा करने का प्रबल संदेह


रायगढ़ (राजा शर्मा) : एक ओर जहाँ जिला प्रशासन कोविड-19 से बचाव के लिए तमाम कोशिशें करता दिखाई दे रहा है, वहीं कुछ ऐसे अधिकारी-कर्मचारी भी हैं जो शासन-प्रशासन की कोशिशों को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। ये सरकारी मुलाजिम ऐसे हैं कि खुद के साथ पूरे क्षेत्र को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे हैं।

मामला घरघोड़ा के वि.ख. शिक्षा कार्यालय का है। इस लॉकडाउन में सरकारी दफ्तरों के कामकाज का हाल जानने सोमवार को जब हमारे संवाददाता बी.ई.ओ. कार्यालय पहुँचे, तो वहाँ बी.ई.ओ. केशव पटेल ड्यूटी से नदारद मिले। पूछने पर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने अनभिज्ञता जताई पर कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साहब शुक्रवार के दोपहर बाद से अभी तक ऑफिस नहीं आए हैं, और उनके घर पर ताला लगा है, ऐसे में वे अपने गाँव तिवर्ता गए होंगे, जो कि ऑरेंज जोन कोरबा जिले के हॉटस्पॉट कटघोरा का नजदीकी गाँव है। हमने इस बात की जानकारी लेने के लिए बी.ई.ओ. पटेल से उनके मोबाईल पर सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। यह भी गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। आगे यह मालूम चला कि साहब अपनी कार में "ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी" का कागज़ चस्पा कर इस लॉक डाउन में बेरोकटोक कहीं भी आना-जाना कर ले रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि बी.ई.ओ.पटेल के परिवारजन कटघोरा क्षेत्र के एक गाँव में निवास करते हैं, जहाँ इनकी पूर्व पदस्थापना थी। इस कारण वे अक्सर वहाँ आते-जाते रहते हैं। यदि इस बात में सच्चाई है तो यह बेहद गंभीर मामला है, क्यूंकि विकासखंड के कई शिक्षक व अधिकारी-कर्मचारी रोज खंड शिक्षाधिकारी के संपर्क में आते हैं। 

आगे यह भी जानने को मिला कि इस ऑफिस के सहायक शिक्षा अधिकारी और एक कंप्यूटर आपरेटर कोरोना संक्रमित जिला जांजगीर से आना-जाना कर ड्यूटी कर रहे हैं, जो आज भी वहाँ से लौटकर ऑफिस में काम कर रहे हैं। वहीं 3 कर्मचारी ऐसे हैं जो रोज रायगढ़ से अप-डाउन करते हैं। ऐसी स्थिति में यहाँ संक्रमण का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि सरकारी ऑफिसों के संचालन के लिए शासन ने विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ कार्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं, वहीं इस ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि अल्टरनेटिव ड्यूटी चार्ट बनाया तो गया है, लेकिन यहाँ सभी मातहत कर्मचारी रोज़ ड्यूटी आने को मजबूर हैं। जिससे इस छोटे से दफ्तर में हर रोज लगभग बीस से अधिक कर्मचारी मौजूद रहते हैं साथ ही विभिन्न कार्यों से कई लोग यहाँ लगातार आते-जाते रहते हैं। यह भी देखने को मिला कि कई कर्मचारी न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं। ऐसे में यह सवाल उठना वाजिब है कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर प्रशासन जब तुरंत कार्यवाही कर ताले जड़ दे रही है तो उन्हीं रूल्स के वॉयलेशन करने पर सरकारी दफ्तरों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही? 

विकासखंड मुख्यालय स्थित इस दफ्तर का हाल देखकर स्थानीय कर्मचारियों और नवापारा क्षेत्र के लोगों में यह भय व्याप्त है कि कहीं इन बेपरवाह अधिकारी-कर्मचारियों की कारगुजारियों की सज़ा उन्हें और पूरे घरघोड़ा को न भुगतनी पड़े। इसलिए जिला प्रशासन को इसकी त्वरित जाँच कर कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

आगे यह देखा जाना लाजिमी होगा कि अब तक इस जिले को ग्रीन जोन में बरकरार रखने वाले जिला कलेक्टर इस पर कोई संज्ञान लेते हैं या फिर रेड-टेप संस्कृति इस कोरोना काल पर भी भारी पड़ जाती है..?

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad