भारत : सरकार ने दारू दुकान खोलकर, कोरोना के साथ साथ यमराज को भी दावत दिया, कल से दारू दुकान खुली और हादसा दिखने को मिलना चालू हो गया, कल हम देखे थे उत्तरप्रदेश में एक व्यक्ति ने कई गाड़ियों को शराब के नशे में थोखा, आज हरियाणा में एक व्यक्ति शराब के नशे में पूरी की पूरी गाड़ी लेखर घर मे घुस गया दीवाल तोड़के सुकर है कि रात के 1 बज रहे थे नही तो कितनो की जान जाती, यह न्यूज़ भले ही किसी न्यूज़ चैनल में न चल रही हो पर सोसल मीडिया में बहुत वायरल हो गई है,
ये सब बातें दारू के लिए भूल गए, सरकार को अगर दारू बेचना अगर इतनी जरूरी है तो लॉक डाउन हटा देना चाहिए और सब मार्केट खोल देना चाहिए लोगो को जैसा जीना चाहते है जीने देना चाहिए, अगर लोग मरना ही चाहते है तो दारू के सहारे क्यो काम काज करके मारने दो, दारू लेने जाएंगे और वहा से कोरोना लेकर आएंगे और अपने घर के सदस्यों को भी बाटेंगे, क्या सरकार यही चाहती है फिर चीन और भारत में क्या अंतर रह गया चीन ने वायरस फैलाया और दुनिया भर में फ़ैल गया, भारत ने वायरस को रोक और अब दारू दुकान खोलवा कर हर घर कोरोना को दारू दुकान के जरिये भेजने का प्रबन्द कर दिया, भारत देश के नागरिकों को सोचना है कि दारू नही पियेंगे तो मर नही जाएंगे, अगर पियेंगे तो खुद के घर के अलावा देश को भी मार देंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.