Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 15, 2020

जैजैपुर : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने उष्ण नदी में बना पुल धराशयी होने पर जांच कर कार्यवाही करने की आदेश दिया ।

जैजैपुर, राजा शर्मा : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे  ने उष्ण नदी में बना पुल   धराशयी होने पर जांच  कर कार्यवाही करने  की आदेश दिया । जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष-डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने आज मंत्री के बंगले में ज्ञापन सोपे। जिला-जांजगीर-चाँम्पा के क्षेत्र जैजैपुर विधानसभा , सक्ती विधानसभा, चंद्रपुर विधानसभा को मिलाने वाले उष्ण नदी में *मंडी बोर्ड सेतु निर्माण विभाग* द्वारा बनी पुल के धरासाई होकर टूट जाने के धांधली हुई है

जिला-अध्यक्ष-डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने कृषि मंत्री रवींद्र चौबे को ज्ञापन सौपते हुये कहा कि राज्य शासन की करोड़ो रूपये को बन्दर बाट कर भारी अनिमितता कर भ्रस्टाचार हुई है । लोहा, सीमेंट की कमी थी जिसके वजह से पुल टूटी है। हल्के साम्रगी का उपयोग होना , निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है। मिलीभगत ठेकेदार और अधिकारियों की स्पष्ट संलिप्ता है। इस पर  कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि तत्काल जांच के आदेश व निलंबित कर कार्यवाही करने की बात कही है।बहुत जल्दी जांच टीम मौके पर पहुंचेगी ।दोषी  ठेकेदार ओर संलिप्त अधिकारियों को fir दर्ज करने की बात कही है । और इसमें लीपापोती गड़बड़ी करने कार्यवाही कर जेल भेजने की बात कही है। *उक्ताशय की जानकारी जिला प्रतिनिधि-अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने दिया*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad