जिला-अध्यक्ष-डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने कृषि मंत्री रवींद्र चौबे को ज्ञापन सौपते हुये कहा कि राज्य शासन की करोड़ो रूपये को बन्दर बाट कर भारी अनिमितता कर भ्रस्टाचार हुई है । लोहा, सीमेंट की कमी थी जिसके वजह से पुल टूटी है। हल्के साम्रगी का उपयोग होना , निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है। मिलीभगत ठेकेदार और अधिकारियों की स्पष्ट संलिप्ता है। इस पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि तत्काल जांच के आदेश व निलंबित कर कार्यवाही करने की बात कही है।बहुत जल्दी जांच टीम मौके पर पहुंचेगी ।दोषी ठेकेदार ओर संलिप्त अधिकारियों को fir दर्ज करने की बात कही है । और इसमें लीपापोती गड़बड़ी करने कार्यवाही कर जेल भेजने की बात कही है। *उक्ताशय की जानकारी जिला प्रतिनिधि-अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने दिया*
जिला-अध्यक्ष-डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने कृषि मंत्री रवींद्र चौबे को ज्ञापन सौपते हुये कहा कि राज्य शासन की करोड़ो रूपये को बन्दर बाट कर भारी अनिमितता कर भ्रस्टाचार हुई है । लोहा, सीमेंट की कमी थी जिसके वजह से पुल टूटी है। हल्के साम्रगी का उपयोग होना , निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है। मिलीभगत ठेकेदार और अधिकारियों की स्पष्ट संलिप्ता है। इस पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि तत्काल जांच के आदेश व निलंबित कर कार्यवाही करने की बात कही है।बहुत जल्दी जांच टीम मौके पर पहुंचेगी ।दोषी ठेकेदार ओर संलिप्त अधिकारियों को fir दर्ज करने की बात कही है । और इसमें लीपापोती गड़बड़ी करने कार्यवाही कर जेल भेजने की बात कही है। *उक्ताशय की जानकारी जिला प्रतिनिधि-अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने दिया*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.