महेन्द्र शर्मा बंटी
डोंगरगढ विगत दिनों परिषद के द्वारा स्थापना दिवस भी मनाया गया स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चलचित्र पर पुष्प अर्पण कर परिषद गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में टिकेंद्र साहू उपस्थित रहे । परिषद वक्ता के रूप में उपस्थित चिंटू सोनकर ने परिषद के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी व परिचय कराया तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी टिकेंद्र साहू के द्वारा नगर अध्यक्ष के रूप में बादल सिंह व नगर मंत्री के रूप में अमन नामदेव के नाम की घोषणा की नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष ने नगर उपाध्यक्ष कौशल महोबिया पूर्वा समर्थ, नगर सह मंत्री शुभम अग्रवाल डीकेस साहू, नगर कार्यालय मंत्री अमनदीप ओरारे ,सह पुष्प तराने, महाविद्यालय प्रमुख रंजीत यादव व सह सनल तिवारी व प्रगति महोबिया, नगर विद्यालय प्रमुख रोशन साहू सह प्रमुख विकास साहू, एस एफ डी प्रमुख कुश मलेकार सह तपन बड़वाईक क्रीडा प्रमुख विकास महोबिया व अनुज ,एसएफएस प्रमुख योगेश कंडरा, सोशल मीडिया प्रमुख मंजीत यादव सह प्रमुख निखिल यादव, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख प्रकाशमणि सह भारती साहू, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक देवांगन, अंकित, भार्गव, कैलाश, खेमेंद्र सिन्हा लोकेश साहू, पंकज सेन लोमेश, ऋतिक बंजारी, तेजराम, विजित विजयवार, विकास नेवार, केशव मानिकपुरी, लव मालेकार, आरती समर्थ, साक्षी शर्मा, तबस्सुम खान, ज्योति महोबिया, रिया महोबिया, परमप्रीत कौर, दीपिका सिन्हा, रूपाली फुले, समस्त कार्यकारिणी की घोषणा की गई, इस अवसर पर परिषद के वर्तमान एवं पूर्व कार्यकर्ता दिग्विजय मिश्रा, कमलेश प्रजापति, अविनाश अग्रवाल, रवीना वर्मा, नैना धमगाये आदि उपस्थित थे और वन्देमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.