Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, July 19, 2020

नही हो रहा कोरोना संक्रमण के प्रति दिशा निर्देशों का पालन

 दिलीप शुक्ला साल्हेवारा । 

 साल्हेवारा क्षेत्र में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है 02 पुलिस विभाग साल्हेवारा से व 01 कोरोना पॉजिटिव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकरकट्टा से पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है व तीनो ही संक्रमितों का इलाज कोविड 19 मेडिकल अस्पताल राजनांदगाओं में चल रहा है
 अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने पहले सीएएफ जवान को संक्रमित पाए जाने उपरांत 69 लोगो का सैम्पल व  2 दिन बाद पुनः 20 लोगो का सैम्पल लेकर गयी है अधिकतर रिपोर्ट आना अभी बाकी है छुईखदान ब्लाक के साल्हेवारा को जिलाधीश महोदय ने कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है मेडिकल एमरजेंसी पेट्रोल पंप व सब्जी सुविधा को छोड़कर सभी दुकाने बन्द है पुलिस विभाग ने जैसे ही पहला जवान कोरोना संक्रमित पाया गया अपने आपको थाना वालो ने तुरन्त होम क्वारनटाइन कर लिया था।
 स्थिति बद से बदतर हो चली है क्योंकि पास में ही मध्यप्रदेश की सीमा चालू होती है वहा भी आसपास साल्हेवारा से लगे इलाको में रोज ही कोरोना पॉजिटिव मरीजो के मिलने का सिलसिला चालू है।
 इतना सब कुछ होने पर भी लोग अदृश्य दैत्य कोरोना  संक्रमण के प्रति लापरवाह नजर आ रहे है कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह लोग न तो सामाजिक व शारीरिक दूरी का पालन कर रहे है न ही मास्क की अनिवार्यता का ही पालन करते नजर आ रहे है 

 आज सुबह सब्जी बाजार में भी लोग सब नियम कायदे कानून की धज्जियां उड़ाते व कोरोना संक्रमण के प्रति बेखौफ दिखाई दिए।बीमारी से लड़ना है बीमार से नही वाली बातें भी लोगो की समझ से दूर है कई गांव वाले यंहा के लोगो से परहेज भी करके अच्छा व्यवहार करते नजर नही आ रहे है कोरोना को लेकर ऐसी लापरवाही जारी रही तो आने वाले समय मे स्थिति  और भयावह हो सकती है अभी तो संक्रमण उंगलियों में गिना जा सकता है व बेहतर दिशा निर्देशों का पालन कर इसे रोका जा सकता है फिर से लोगो मे पुरानी जागरूकता की आवश्यकता है स्वयं भी पालन करें , जो पालन करता नजर न आये उन्हें भी पालन करवाये जाने की जरूरत है तभी संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकता है।।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad