0 विकास कार्यो का विरोध करना छोटी मानसिकता का परिणाम।
0 विधायक प्रतिनिधि ने भाजपा के विरोध को बताया राजनीति से प्रेरित।
छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया- विधायक प्रतिनिधि भूषण मणि झा ने विपक्षी नेताओं के विरोध को छोटी मानसिकता बताते हुवे बताया कि विगत दिनों क्षेत्र के विधायक देवव्रत सिंह वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुवे नर्मदा से खादी पक्का सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुवे क्षेत्र के समस्या को दूर कर विकास की गंगा बहाने में लगे है। तो वही विपक्ष के नेताओ को क्षेत्र के विकास और वर्षो पुराने समस्या दूर हो इसकी खुसी से ज्यादा इस पर तीखीटिपणी में लगे है। आज जिस पोटोकॉल की आड़ में इनको विरोध नजर आ रहा है। उसी पोटोकॉल को इनके नेता पिछले पंद्रह सालों तक अपने जेब मे रख कर चलते थे। और तब इनको पोटोकॉल का मतलब नही मालूम था। पन्द्रह साल तक विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को अनदेखी कर इनके नेता भूमिपूजन से लेकर उद्धघाटन तक पोटोकॉल का उलंघन कर मनमानी करते थे।
सम्मान नही देने के बाद ढूंढ रहे है सम्मान।
गंडई विधायक प्रतिनिधि भूषण मणि झा ने मीडिया से चर्चा करते हुवे बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले 15 वर्ष से लेकर आखरी कार्यकाल तक कांग्रेस का विधायक,जनपद और जिला पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष और गंडई नगर पंचायत खैरागढ़ नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित रहने के बाद भी इनके नेता बिना इन जनप्रतिनिधियों के ही किसी भी भूमिपूजन का कार्य कर लेते थे तब पोटोकॉल के तहत इनको पूछना या इनको सम्मान देना इनको मुनासिफ नही लगता था आज कोरोनॉ कॉल में हमारे नेता प्रशानिक नियमो का सम्मान करते हुवे सादे और कम भीड़ भाड़ के बीच सालों से अटके विकास कार्यो को पूरा कर रहे है। तो इनको पोटोकॉल का नियम याद आ रहा है।
एक तरफ विरोध दूसरी तरफ निभा रहे है। सम्बन्ध।
विधायक प्रतिनिधि ने क्षेत्री विधायक के विरोध को राजनीति से प्रेरित करार देते हुवे कहा कि जो नेता आज राजा देवव्रत सिंह का दबे जुबान विरोध करने में लगे है। वही लोग रात की अंधेरी में उसी नेता के पास सम्बन्ध और जानपहचान से काम निकालते है। अगर ऐसे लोगो को विरोध ही करना है। तो खुल कर करे ताकि पक्ष विपक्ष में अंतर तो समझ मे आये।
गंडई से रवि रजक के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.