अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
चाम्पा -- पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद से आज सावन सोमवार को गायत्री मंदिर के पास , बिरगहनी चौक चाँपा स्थित चंद्रशेखर पांडेय के निवास " देवस्थान " में रूद्राभिषेक के साथ साथ भगवान आशुतोष का विशेष पूजा आराधना किया जायेगा। इसके अलावा वैश्विक महामारी कोरोना के निवारण एवं विश्व शांति कल्याणार्थ 108 कमल फूल से अभिषेक व पूजा होगा। पुरी शंकराचार्य से दीक्षित कुमारी ईशा पांडेय ने बताया कि इस अभिषेक हेतु सभी तैयारियांँ लगभग पूरी की जा चुकी है। लगातार फैल रही कोरोना महामारी के मद्देनजर लाकडाऊन के नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये घर के सदस्यों द्वारा ही बिना भीड़ लगाये यह पूजा अभिषेक सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.