छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया- नगर के युवा क्रांतिकारी नेता युवा पार्षद भिगेश यादव ने नगर के विभिन्न समस्याओं से नगर पंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ला को अवगत कराते हुवे मीडिया को जानकारी दिया है। कि उनके द्वारा विगत दिन विभिन्न मुद्दे जिसमे नगर पंचायत के स्ट्रीट लाईट की संख्या एलईडी बल्ब को बढ़ाने नगर पँचायत द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज करने वार्ड क्रमांक 08 के उद्यान को मरमत व उपयोग में लाने नगर पंचायत के सामने वृक्ष के तने को बिजली तार से दूर रखने वार्ड क्रमांक 01 में स्थित पानी टँकी को जल्द उपयोग में लाने शासकीय हास्पिटल के सामने खाली पड़े पानी टैंक को हटाने सब्जी मार्केट से मछली मार्केट को दूसरे स्थान पर हस्तानोत्रित करने गंडई पंडरिया मुख्य मार्ग को मरमत व जिंर्णोधार करने सन्त कबीर वार्ड 01 में नगर पँचायत द्वारा मरम्मत कार्य जैसे टूटे हुवे सड़क व नाली को सुधारने को लेकर लिखित में अवगत कराया हु जिस पर इस जरूरत मुद्दों को संज्ञान में लेते हुवे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा इस समस्या को जल्द दूर करने का अस्वाशन दिया गया है।
वर्जन- मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ला का कहना है कि वार्ड नम्बर एक के पार्षद भिगेश यादव जी के द्वारा जो लिखित में आवेदन मुझे दिया गया है। जिस पर समस्त प्रभारियों को निर्देशित कर दिया हु की तीन दिन के अंदर में इसको कार्यवाही सुनिश्चित करके पालन प्रतिवेदन दे ।
रवि रजक के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.