मध्यप्रदेश
बालाघाट । जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के अतंर्गत आज दिनांक 16 अगस्त 2020 को अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन विक्रय की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन मे मुखबिरो से प्राप्त सूचना पर जिले की सयुंक्त टीम द्वारा वृत वारासिवनी के ग्राम खैर गोंदी के जगंल नहर व नाले के किनारे एवं नवेगांव,पंडरापानी के जगंल के अवैध शराब के अड्डे व बोरी टोला के तालाब के किनारे दबिश दी गयी । सभी अलग-अलग अड्डों से 35 बोरियों एवं 06 ड्रमों व 25 मटकों मे भरा महुआ लाहन 2750 कि.ग्राम बरामद किया गया एवं प्लास्टिक के डिब्बों व जेरीकेन मे भरी 90 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किया गया । मौके पर आसपास आरपियो की तलाश की गया ।आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,च के अतंर्गत 06 प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है । मौके पर लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया । कार्यवाही मे जप्त लाहन व शराब की अनुमानित कीमत एक लाख 78 हजार रुपये है।आज की सयुंक्त कार्यवाही श्री रमेश पंद्रे सहा. जिला आबकारी अधिकारी, एम. आर. उइके सहा. जिला आबकारी अधिकारी ,श्री प्रवीन रतन बरकडे आब. उपनिरीक्षक वृत वारासिवनी , केशव उइके ,संदीप श्रीवास , माया मरावी , मदन कुलस्ते ,संजय इवने आब. उप.निरीक्षक समस्त वृत प्रभारी व स्टाफ उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज के लिये बालाघाट से आनंद रनगिरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.