मध्यप्रदेश
बालाघाट । परसवाङा ब्लाक के लामता परिक्षेत्र वन विभाग की टीम द्वारा परसवाङा क्षेत्र मे बङी कार्यवाही करते हुये बीजा प्रजाति लकङी कि चिरान 58 नग एवं 55नग बिल्लियाँ जब्त किया गया है !
विभागीय तौर पर मिली जानकारीे अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर वन विभाग परिक्षेत्र उत्तर लामता की पुरी टीम 16 अगस्त दिन रविवार को सर्च वारंट जारी कर ग्राम डोरली निवासी वन समिति अध्यक्ष दुरपसिंह पिता धीरजसिंह जाति गोंड, उम्र 47 वर्ष के घर तलाशी तलाशी किया गया ! तलाशी के दौरान दुरपसिंह के घर, बाङी, खेत के अन्दर व आस पास के क्षेत्र मे घुम कर देखा गया तलाशी के दौरान घर पर इमारती बीजा लकङी चिरान 58 नग पाया गया ! पूछने पर कास्ठ के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए ! वही दूसरे डोरली निवासी धूपसिंह पिता धीरजसिंह के घर पर लगभग 55 नग बल्लियां जो लेडिंया और अन्य मिली जुली प्रजातियों की लकङीयां बरामद बरामद किया गया ! वनोपज तलाशी के दौरान कास्ठ के साथ औजार एवं उपकरण भी जप्त किया गया ! बरामद वनोपज पर पंच नामा कार्यवाही करते हुये पीओआर प्रकरण क्रमांक 2622/42 दिनांक 15 /08/2020 की अग्रीम कार्यवाही की जा रही है !
यह कार्यवाही परीक्षेत्र अधिकारी उत्तर लामता के निर्देशन में किया गया ! इस दौरान लामता परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा कास्ट का मुआवजा तथा कास्ट को कास्ठागार डिपो लामता परिवहन करने का निर्देश भी दिया गया है !
मिडिया से चर्चा के दौरान वन रेंज आफिसर एम.डी.मागज ने बताया कि इस पर बीट अंतर्गत आने वाले वन कर्मियों की लापरवाही है जिसके कारण इतनी बडी मात्रा मे चिरान एवं बल्ली संग्रहीत कर रखा गया था। उन्हें बीच बीच मे लगातार गश्ती करनी चाहिए था। जंगल में जो लकड़ी डेढ घन मीटर चीरान इकट्ठा हुआ है वह एक दिन में नहीं हुई होगी ऐसा लगता है कि कुछ दिन ही पूर्व कटे होंगे लकड़ियां काफी पुरानी नहीं है अभी गीली हैं 4 से 5 महीने पुरानी लग रहे हैं बीट गार्ड की तरफ से लापरवाही प्रतीत हो रहा है । इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी उसके उपर कार्यवाही की जाएगी !
इनकी रही मौजूदगी:-
इस दौरान वन परिक्षेत्र उत्तर लामता के वन परिक्षेत्र अधिकारी
मोहम्मद माज, सहा. परि. अधिकारी शिवप्रसाद नगपुरे, सहा. परि. मोहम्मद शफी कुरैशी, काशीराम पंचेश्वर, वनरक्षक
आशीष ऐङे, खिलेश भलावी, नरेन्द्र मर्सकोले, राकेश पटेल, अंबिका सैय्याम, रमेश सार्वे, आशीष तिवारी, सरस्वती धुर्वे, सुनिता सहारे, शिखर यादव, जौहर चौकसे आदि वन कर्मियों की मौजूदगी रही !
इनका कहना है
एम.डी. मागज रेंज आफीसर वन मंडल उत्तर लामता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमें जानकारी मिली थी कि डोरली ग्राम में दुरपसिंह के घर पर अवैध लकड़ी चिरान से फर्नीचर बनाया जा रहा है
जिसकी सूचना पर कार्यवाही की योजना बनाकर सर्च वारंट लेकर घर की जांच की गई जिसमें लगभग डेढ़ मीटर लकड़ी बीजा प्रजाति की पाया गया साथ ही लैंडिया प्रजाति की लगभग 50 बिल्लियाँ उसके भाई के घर से बरामद किया गया है जो बीजा एवं कुछ अन्य प्रजाति प्रजाति के बल्लिया है। लकङी चिरान के साथ-साथ औजार भी मिले हैं।इन सभी का जब्ती बनाकर कब्जे मे लिया गया है।
जब्त किए चिरान एवं बल्ली की कीमत लगभग 50 हजार के आसपास होगा! आरोपी के विरूद्ध वन अधिनियम की धारा, व काष्टा चिरान अधिनियम की धारा एवं अवैध रूप से संग्रहण की धारा के तहत कार्यवाही किया जायेगा।
सी एन आई न्यूज के लिये बालाघाट से आंनद नरगिरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.