उक्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर जिला जांजगीर-चाम्पा यशवंत कुमार* के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी *विजयसेन शर्मा* और जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल* के मार्ग दर्शन में जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध सतत कार्यवाही करते हुए दिनांक 25/08/2020 को रोड गश्त के दौरान *वृत्त -शिवरीनारायण* के ग्राम- *सलखन* थाना-शिवरीनारायण से आरोपी *जितेंद्र कश्यप पिता मुन्ना कश्यप* के कब्जे से *02 ली. हाथ भट्ठी महुआ शराब* जब्त कर आब. अधि. की धारा *34 (1)(क) व (ख)(टेस्ट परचेस)* का 01 प्रकरण कायम किया गया।
इसी प्रकार *वृत्त -शिवरीनारायण* के ही ग्राम - *देवरी(सबरिया डेरा)* थाना-शिवरीनारायण से *55 ली. हाथ भट्ठी महुआ शराब(लावारिस)* जब्त कर आब. अधि. की धारा *34 (2)* का 01 प्रकरण तथा *कच्ची शराब बनाने योग्य 1500 kg महुआ लाहन(लावारिस)* जब्त कर आब. अधि. की धारा *34 (1)(क)/(च)* का 01 प्रकरण कायम किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक सर्व छबिलाल पटेल (वृत्त-बाराद्वार/सक्ति), महेश राठौर (वृत्त-डभरा),डी. के. प्रजापति(वृत्त-शिवरीनारायण), गौरव दुबे, रानू मरकाम तथा समस्त वृत्तों के आबकारी स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज के लिये
लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.